BHOJANBHATT SPECIAL "ROSY BANANA LASSI"
रोज़ी बनाना लस्सी
आवश्यक सामग्री
( 2 गिलास के लिए )
दही - 200 ग्राम
केला (पका हुआ) - ३
रोज सिरप - 3 -4 चमच्च
आइस क्यूब - 8 - 10
आइसक्रीम या ड्राई फ्रूट - सजाने के लिए (ऑप्शनल)
बनाने की विधि
केले को छील कर छोटे साइज में काट ले ।
अब आप ग्राइंडर में दही, केला, रोज सिरप और आइस क्यूब डालकर स्मूद ग्राइंड कर लीजिये ।
अब आपकी लस्सी बन कर तैयार है आप इसे गिलास में डालिये और ऊपर से अपने पसंद के ड्राई फ्रूट या आइसक्रीम या बिना इनके सजाइये और टेस्टी और कूल लस्सी का आनंद लीजिये ।
0 comments:
Post a Comment